Student Room Rent: राज्य सरकार की ओर से शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंबेडकर डीपीटी वाउचर योजना शुरू की है इस योजना के तहत किराए पर रहने वाले ऐसे छात्र जो नियमित रूप से अध्यनरत हैं उन्हें प्रतिमाह ₹2000 तक की वाउचर राशि प्रदान की जाएगी इसके लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है
अगर आप पढ़ाई के लिए कमरा लेकर अपने घर से दूर पढ़ाई करते हैं तो आपको अब सरकार हर माह दो हजार रुपए का खर्चा देगी। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए ऐसे विद्यार्थियों के आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदन 30 नवंबर तक लिए जाएंगे। चयन के आधार पर विद्यार्थियों को दस माह के लिए इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
इन्हे मिलेगा योजना का लाभ:
राजस्थान सरकार की ओर से शुरू की गई अंबेडकर डीपीटी वाउचर योजना के लिए एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस और माइनॉरिटी वर्ग के ऐसे छात्र जो जिला मुख्यालयों पर संचालित सभी राजकीय महाविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर (शैक्षणिक पाठ्यक्रम कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय) में अध्यनरत हैं एवं घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर किराए पर रहते हैं, उनके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना चलाई जा रही है।
योजना के तहत उन छात्रों के लिए आवास, भोजन एवं बिजली-पानी की सुविधाओं के लिए पुनर्भरण राशि के रूप में हर साल मार्च माह तक 2 हजार रुपए प्रतिमाह (10 महीने के लिए) दिए जाएंगे। इस योजना संचालन का शैक्षणिक सत्र में पढ़ रहे छात्रों के लिए शुरू किया गया है।
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज:
अंबेडकर डीपीटी वाउचर योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरने हेतु अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए
- निवास प्रमाण पत्र
- सरकारी कॉलेज में नियमित अध्ययन का प्रमाण पत्र
- कॉलेज फीस रसीद
- किराए के मकान का स्व-प्रमाणित प्रमाण पत्र
- किराए की रसीद की प्रति
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पिछले वर्ष की मार्कशीट की प्रति
- बैंक खाता नंबर
- अन्य कोई दस्तावेज जिसका आप लाभ लेना चाहे
Ambedkar DBT Voucher आवेदन कैसे करें:
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के आवेदन को लेकर 30 अक्टूबर से ऑनलाइन पोर्टल का संचालन किया जा रहा है, जो 30 नवंबर तक चलेगा। योजना के अंतर्गत पात्र छात्र ई-मित्र पर एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।