WhatsApp Group Join Now
जॉइन शिक्षा न्यूज ग्रुप Join Now

RSCIT Result Direct Link: आरएससीआईटी 4 व 18 अगस्त को आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें

RSCIT Result Direct Link: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा RSCIT परीक्षा 4 अगस्त और 18 अगस्त को दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक राज्य भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा के बाद अब छात्रों को परिणाम का इंतेजार है। आपको बता दे की RSCIT रिजल्ट जारी कर दिया गया है रिजल्ट देखने का लिंक नीचे उपलब्ध हैं।

RSCIT Result Direct Link
RSCIT Result Direct Link

वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय द्वारा RSCIT की Official Answer Key अपने आधिकारिक वेबपोर्टल पर जारी कर दी गई है। इस आर्टिकल में आरएससीआईटी रिजल्ट से सम्बंधित जानकारी नीचे दी जा रही है।

RSCIT Result 2024 Overview:

Name of AuthorityVardhman Mahaveer Open University
Name of DepartmentRajasthan Knowledge Corporation Limited
ExamRS-CIT (Rajasthan State Certificate in Information Technology)
Exam Date04 August 2024
18 August 2024
Result Date07 September 2224
ArticleResult
Official Websitewww.vmou.ac.in

RSCIT Result 2024 Latest Updates:

RSCIT का परीक्षा का आयोजन वर्धमान विश्वविद्यालय कोटा द्वारा 04 व 18 अगस्त 2024 को आयोजित किया गया था, परीक्षा के बाद अब विद्यार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है “RSCIT Result Date 2024” संबंधित अपडेट यह है की अगले सप्ताह तक RSCIT का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि आरएससीआईटी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए विद्यार्थियों को 40% अंक लाना अनिवार्य है

RSCIT का रिजल्ट कैसे देखें इस संबंध में जानकारी नीचे दी गई है रिजल्ट संबंधी अन्य जानकारी के लिए विद्यार्थी समय-समय पर बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट को जरूर विजिट करें फिलहाल RSCIT परीक्षा की ऑफिशियल उत्तर कुंजी जारी हो चुकी है जिसे डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया ।

RSCIT क्या है:

RSCIT का मतलब “Rajasthan State Certificate in Information Technology” है। यह राजस्थान सरकार द्वारा पेश किया जाने वाला एक कंप्यूटर साक्षरता कोर्स है। इस कोर्स को कंप्यूटर के उपयोग, डिजिटल साक्षरता और सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित बुनियादी ज्ञान और कौशल प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है

RSCIT कोर्स कंप्यूटर के बुनियादी सिद्धांतों, ऑपरेटिंग सिस्टम, वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट, इंटरनेट उपयोग और बहुत कुछ विषयों को कवर करता है। RSCIT पाठ्यक्रम का उद्देश्य कंप्यूटर के उपयोग, इंटरनेट, डिजिटल साक्षरता और सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित कार्यों के लिए उपयोगी क्षमता के साथ सशक्त बनाना है।

RSCIT पाठ्यक्रम के सफल समापन के परिणामस्वरूप एक प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है जो बुनियादी कंप्यूटर कौशल में व्यक्ति की दक्षता को प्रमाणित करता है। यह रोजगार के अवसरों और व्यक्तिगत विकास के लिए फायदेमंद हो सकता है।

RSCIT Result 04 August 2024:

RKCL RSCIT परीक्षा 04 अगस्त को प्रदेश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कि गई थी। जिसमें राज्य भर से लाखों विद्यार्थीओं ने हिस्सा लिया। परीक्षा के बाद अब उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है जो आज खत्म हो चुका है रिजल्ट की हर अपडेट इस पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी।

RSCIT Result 18 August 2024:

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा RSCIT परीक्षा का आयोजन हर तीन माह बाद किया जाता है हाल ही में 04 अगस्त व 18 अगस्त 2024 को प्रदेश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर RSCIT Exam 2024 का आयोजित किया गया। जिसमें राज्य भर से लाखों विद्यार्थीओं ने हिस्सा लिया।

RSCIT परीक्षा के सफल आयोजन के बाद अब उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है RSCIT Result आज बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट पर जारी हो चुका है। रिजल्ट की हर अपडेट RJ ROJGAR पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी।

RSCIT Exam Passing Marks 2024:

राजस्थान वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित RSCIT परीक्षा को पास करने के लिए 40% अंक अर्जित करना अनिवार्य है, परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है जिसमें लिखित परीक्षा 70 अंकों की व प्रायोगिक परीक्षा 30 अंकों की होगी।

लिखित परीक्षा में कुल 35 प्रश्न पूछे जायेगें, प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा तथा नकारात्मक अंकन नहीं किया जाएगा। विद्यार्थी को पास होने के लिए लिखित परीक्षा में 70 में से 28 अंक व प्रायोगिक परीक्षा में 30 में से 12 अंक लाने अनिवार्य है। अगर विद्यार्थी लिखित परीक्षा में 35 प्रश्नों में से 14 प्रश्न सही कर देता है तो वे परीक्षा में सफल हो जायेगें।

Exam TypeTotal No of MarksQualifying Marks
Written Exam7028
Practical Exam3012
Total Marks10040

RSCIT Result Direct Link 2024 Roll Number Wise:

RSCIT परीक्षा का रिजल्ट विश्विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होते ही इसका डायरेक्ट हम आपको नीचे उपलब्ध करवा देंगे। इसके अलावा आप निम्न प्रोसेस से आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट rkcl.vmou.ac.in को ओपन करें।
  • यहाँ पर RSCIT Result के लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर आप अपना जिला सलेक्ट करें।
  • रोल नंबर डालने के बाद आपको View Result पर क्लिक कर देना है
  • RSCIT का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसका मिलान करके प्रिंट आउट निकाल लेना है।

RSCIT Result Direct Link Name Wise:

RSCIT रिजल्ट कैसे देखें? यदि आपके पास रोल नंबर नहीं है या प्रवेश पत्र खो गया है, तो आप अपने नाम व जन्म तिथि के माध्यम से परीक्षा परिणाम देख सकते है, आरएससीआईटी रिजल्ट नाम से कैसे चेक करें इसके लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करें-

  • सबसे पहले VMOU RKCL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए ।
  • इसके बाद View Result के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप जिले का चयन करें और “Search by Name and Date of Birth“के विकल्प का चयन करें।
  • यहाँ आप अपना नाम व जन्म तिथि एंटर करके view result पर क्लिक करें।
  • अब RSCIT Result आपकी स्क्रीन पर शो हो जाएगा।

VMOU RKCL Name Wise Results Link:

RSCIT Resultclick here
Official Websiteclick here

RKCL RSCIT Result 2024 – FAQ’s:

RSCIT Exam 04 August Result कब जारी होगा?

आरएससीआईटी 04 अगस्त को आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है ।

RSCIT Exam 18 August 2024 Result कब जारी होगा?

आरएससीआईटी 18 अगस्त को आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।

RSCIT Result 2024 कैसे देखें?

RSCIT परीक्षा 2024 का रिजल्ट आप rkcl.vmou.ac.in की ऑफिसियल वेबसाइट से देंख सकते है।

RSCIT Exam Passing Marks क्या है?

RSCIT परीक्षा पास करने के लिए आपको केवल 100 में से 40 नंबर चाहिए।

Leave a Comment