Rajasthan NHM Bharti 2025: राज्य सरकार ने नेशनल हैल्थ मिशन (एनएचएम) और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (आरएमईएस) के तहत 13 हजार 252 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर दी है। भर्ती के लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान नेशनल हैल्थ मिशन और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के लिए आवेदन 1 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। भर्ती परीक्षा का टेस्ट कंप्यूटर या टैबलेट आधारित होगा।

इन पदों पर परीक्षा का आयोजन 2 से 12 जून के बीच किया जाएगा। जिसमें सफल दोगुना अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। चयन बोर्ड फाइनल रिजल्ट 13 नवंबर, 2025 को जारी करेगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा 2 घंटे में देना होगा। परीक्षा 200 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।
यह भर्ती कुल 13,252 पदों पर की जा रही है जिसमें NHM के तहत 8,256 और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के तहत 5,142 पदों का विज्ञापन इससे पहले निकाला गया था
आवेदन फ़ॉर्म फीस:
सामान्य, क्रीमीलेयर ओबीसी/एमबीसी के अभ्यर्थियों को 600 रुपए देने होंगे। नॉन-क्रीमीलेयर ओबीसी/एमबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 400 रुपए है। राजस्थान के अनुसूचित जाति, जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपए है।
आयु सीमा:
NHM भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए, आयु गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी और आरक्षित उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियम अनुसार छूट दिए जाने का प्रावधान है।
आवेदन महत्वपूर्ण तिथियां:
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन फॉर्म 2 अप्रैल 2025 से शुरू कर दिए गए हैं आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 1 मई 2025 रात 12:00 बजे तक रखी गई है
राज्य सरकार ने नेशनल हैल्थ मिशन योग्यता:
इन पदों पर आवेदन फॉर्म भरने के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से संबंधित क्षेत्र में डिग्री एंड डिप्लोमा होना चाहिए
सिलेक्शन प्रोसेस:
उम्मीदवारों का सलेक्शन लिखित परीक्षा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तथा मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा लिखित परीक्षा का आयोजन 2 जून से 12 जून 2025 तक किया जाएगा।
Rajasthan NHM Bharti 2025 आवेदन कैसे करें:
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी वैकेंसी नोटिफिकेशन के तहत आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आप ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करें और उसके बाद निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें :
- आरएसएसबी बोर्ड की वेबसाइट ओपन करें
- उसके बाद रिक्रूटमेंट क्षेत्र पर क्लिक करें
- यहां से आप वैकेंसी नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके ध्यान से पढ़ें
- उसके बाद अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें
- अब आपको ऐसे SSO पोर्टल लॉगिन करना होगा जिसके लिए आईडी पासवर्ड की आवश्यकता होगी
- इसमें रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर के अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें और आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरें।
- आवेदन फार्म पूरा भर जाने के बाद आवश्यक दस्तावेज फोटो सिग्नेचर तथा फीस का भुगतान करें
- अंत में सबमिट करके इसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास जरूर रखें।
Important Links:
Notification | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Latest Govt Jobs | Click Here |