Rajasthan Govt Jobs 2025: राजस्थान में 53 हजार से अधिक चतुर्थ श्रेणी पद भरेंगे, स्वास्थ्य विभाग में 13000+ पदों की वैकेंसी

Rajasthan Govt Jobs 2025: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत 13,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू कर दी है। इस भर्ती में सीएचओ, नर्स, फार्मा असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन सहित कई अन्य पद शामिल हैं।

Rajasthan Govt Jobs 2025
Rajasthan Govt Jobs 2025

कुछ पदों में बदलाव भी किया गया है। इस संबंध में आरएसएमएसएसबी ने वेबसाइट पर नया नोटिफिकेशन जारी किया है। नेशनल हेल्थ मिशन के तहत 8256 पदों और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के तहत 5142 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की अंतिम तिथि 1 मई 2025 है, इसके बाद फॉर्म भरने का लिंक बंद हो जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता अलग अलग:

इस बार भर्ती में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। लाइसेंस मेडिकल लैब टेक्नीशियन के 414 पदों और लैब टेक्नीशियन के 321 पदों के लिए नई शैक्षणिक योग्यता लागू की गई है। अब इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को साइंस स्ट्रीम से 12वीं (बायोलॉजी/मैथ्स के साथ) पास होना जरूरी है।

साथ ही, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी या ब्लड बैंक टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा और राजस्थान पैरा मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि:

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है। इच्छुक उम्मीदवार 53 हजार से अधिक पदों के लिए 19 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा कैलेंडर 2025 के अनुसार ग्रुप डी पदों पर 18-21 सितंबर 2025 तक परीक्षा होना प्रस्तावित है। उम्मीदवारों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या एसएसओ पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा दो घंटे की होगी। इस परीक्षा में राजस्थान बोर्ड के 10वीं स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे।

इन विषयों के आधार पर होगी परीक्षा:

कुल 200 अंकों की इस परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे। इसमें सामान्य हिंदी से 30 प्रश्न, सामान्य अंग्रेजी से 15 प्रश्न, सामान्य ज्ञान से 50 प्रश्न, और सामान्य गणित से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य ज्ञान के 50 प्रश्नों में भूगोल से 10, राजस्थान के इतिहास, कला और संस्कृति से 10, भारतीय संविधान और राजस्थान राज्य की राजनीतिक व प्रशासनिक व्यवस्था से 10, सामान्य विज्ञान से 5, करेंट अफेयर्स से 10, और बेसिक कंप्यूटर से 5 प्रश्न शामिल होंगे। इस परीक्षा में गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

सिलेक्शन प्रोसेस:

इन पदों पर प्राप्त आवेदन फार्म में से योग्य अभ्यर्थियों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तथा मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें सफल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु बुलाया जाएगा लिखित परीक्षा का आयोजन जून माह में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है

Rajasthan Govt Jobs 2025 आवेदन कैसे करें:

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी इन बंपर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे आवेदन फार्म आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट तथा एसएसओ पोर्टल के माध्यम से भर सकते हैं आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले एसएसओ को लॉगिन करें उसके बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करके आवेदन फार्म में मांगे जा रही है सभी आवश्यक जानकारी को सही-सही भरें

आवेदन फार्म पूरा पर जाने के बाद आवश्यक दस्तावेज फोटो सिग्नेचर इतिहास अपलोड करें उसके बाद कैटेगरी अनुसार फॉर्म फीस का भुगतान करें और अंत में सबमिट करें। इसका प्रिंट आउट या पीडीएफ फॉर्मेट में सेव करके अपने पास जरूर रखें जो भविष्य के संदर्भ में आपके काम या सकता है।

Leave a Comment