WhatsApp Group Join Now
जॉइन शिक्षा न्यूज ग्रुप Join Now

Rajasthan Education Vacant Post: शिक्षा विभाग में 1.25 लाख से अधिक पद खाली, देखें खाली पदों की संख्या

Rajasthan Education Vacant Post: राजस्थान शिक्षा विभाग में शिक्षक और अन्य कर्मचारियों सहित करीब 1.25 लाख से अधिक पद खाली हैं। नया सत्र 2024-25 प्रारंभ हुए तीन माह बीत चुके है लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इन पदों को भरने के संबंध में कोई कदम नहीं उठाया गया है।

Rajasthan Education Vacant Post
Rajasthan Education Vacant Post

ऐसे में नए सत्र में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होना तय है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार यहां कुल 371185 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 2,47,530 पद भरे हैं। यहां 1,25,081 पद खाली हैं। इनमें सबसे अधिक शिक्षकों के 83,981 पद खाली चल रहे हैं।

Rajasthan Education Vacant Post:

बेरोजगार युवा, शिक्षकों की नई भर्तियां निकालने की मांग कर रहे हैं। अगर भर्ती जल्दी निकाली भी जाती है तो उसको पूरा होने में ही 6 महीने से अधिक का समय लग जाएगा। ऐसे में नए सत्र में बड़ी संख्या में स्कूलों में शिक्षकों की कमी रहेगी।

शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में पद खाली हैं:

शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में पद खाली हैं, इन्हें जल्द भरने की जरूरत है, ताकि स्कूलों में बच्चों को शिक्षक उपलब्ध हो सकें । साथ ही बेरोजगार युवा भी शिक्षक भर्तियों का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

माध्यमिक शिक्षा के लिए पिछली सरकार के समय 6 हजार पदों पर स्कूल व्याख्याता और 9760 पदों पर वरिष्ठ अध्यापकों की भर्ती निकाली थी। इसके साथ ही पीटीआई, लैब टेक्निशियन, लाइब्रेरियन, कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती भी की गई थी, लेकिन इन कैडर के पद भी बड़ी संख्या में खाली हैं।

आचार संहिता के बाद विद्यार्थियों को उम्मीद:

देश में चल रहे लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं जिसकी आचार संहिता भी खत्म हो गई है अभी अभ्यर्थीओ को उम्मीद है कि राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश के विभिन्न विभाग में रिक्त चल रहें पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे जायेगें। प्रदेश में पिछले सरकार द्वारा की गई भर्तियों को पूरा नहीं कर पाने के कारण प्रदेश के युवा लंबे समय से रोजगार के इंतजार में है ऐसे में भजनलाल सरकार से उम्मीद की जा रही है कि जल्द से जल्द विभिन्न भर्तियों का नोटिफिकेशन करें तथा जो भर्तीया वर्तमान में प्रक्रियाधीन है उन्हे पूरा किया जाए।

किस कैडर के कितने पद हैं रिक्त:

पद नामखाली पदों की संख्या
प्रिंसिपल 7,384
वाइस प्रिंसिपल 7,526
विख्यात 17,285
वरिष्ठ अध्यापक 25,502
अध्यापक 23,555
कंप्यूटर अनुदेशक3,539
प्राथमिक अध्यापक1,257

स्कूलों में न तो प्रिंसिपल और ना ही वरिष्ठ अध्यापक:

स्कूलों में प्रिंसिपल के 6919 पद खाली चल रहे हैं। इसी तरह से वरिष्ठ अध्यापकों के भी 25,155 पद खाली हैं। व्याख्याताओं के खाली पदों की संख्या 12,618 बताई जा रही है, लेकिन अभी बड़ी संख्या में स्कूलों में व्याख्याता के पद स्वीकृत नहीं हुए। अगर पद स्वीकृत हो जाएंगे तो खाली पड़े पदों की संख्या और बढ़ जाएगी।

राजस्थान शिक्षा विभाग में व्याख्याता वरिष्ठ अध्यापकों के करीब 42,000 से अधिक पद खाली है प्रदेश में सरकार द्वारा एक तरफ प्रदेश में बेरोजगार स्कूल व्याख्याता और वरिष्ठ अध्यापक भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं दूसरी तरफ इतनी बड़ी संख्या में पड़े खाली पदों की वजह से ही बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।

Leave a Comment