Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana 2024: राजस्थान सरकार ने वर्ष 2024 के लिए देवनारायण छात्रा फ्री स्कूटी योजना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसके लिए प्रदेश के सभी आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन राजस्थान आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा की आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से कर सकते है । इस लेख मे आप राजस्थान देवनारायण फ़्री स्कूटी योजना 2024 से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करेगें।
राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के लिए आवेदन फॉर्म शुरू हो चुके है राजस्थान सरकार द्वारा जारी इस योजना का मुख्य उद्देश छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करना, उच्च शिक्षा हेतु प्रोसाहित करना, शिक्षा हेतु वाहन सुविधा उपलब्ध करवाना तथा आर्थिक मदद करना है.
इस योजना के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना 2024 की विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट एवं नोटिफिकेशन पर देख सकते है ।
Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana Overview:
Scheme Name | Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana 2024 |
Launched by | Chief Minister |
Scheme Date Application | – |
Name of State | Rajasthan |
Beneficiaries | Rajasthan MBC Girl Students [यथा 1. बंजारा, बालदिया,लबाना 2. गाडिया-लौहार,गाडोलिया 3. गूजर, गुर्जर 4. राईका, रैबारी (देवासी, देवासी) 5. गडरिया,(गाडरी), गायरी] |
Benefits | Free Scooty and Scholarship |
Application Mode | Online / Offline Mode |
Official website | https://hte.rajasthan.gov.in/ |
राजस्थान देवनारायण फ़्री स्कूटी योजना का उद्देश्य:
राजस्थान देवनारायण फ़्री स्कूटी योजना 2024 प्रदेश के अति पिछड़े वर्ग उम्मीदवारों के लिए शुरू की गई एक शानदार योजना है। जिसमे 05 जातिया 1. बंजारा,बालदिया,लबाना 2.गाडिया-लौहार,गाडोलिया 3.गजर, गुर्जर 4. राईका, रैबारी (देवासी,देवासी) 5. गडरिया,(गाडरी), गायरी] शामिल है इन जातियाँ की छात्राए जो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड/केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा तथा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री परीक्षाओं में अधिक अंक लाने वाली छात्राओ को मेरिट के अनुसार इस योजना का लाभ दिया जाएगा ।
राजस्थान देवनारायण फ़्री स्कूटी योजना का लाभ:
राजस्थान देवनारायण फ़्री स्कूटी योजना 2023 का लाभ प्रदेश की अति पिछड़े वर्ग की वे छात्राएं जो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड/केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं (सी. सैकण्डरी) परीक्षा उत्तीर्ण में पूर्णतया 50% या इससे अधिक अंक प्राप्त किये हो तथा वर्तमान मे प्रदेश के किसी भी सरकारी या निजी महाविद्यालयों मे नियमित रूप से अध्ययनरत हो, उनको निःशुल्क वितरित की जावेगी। स्कूटी वितरण के साथ एक वर्ष का बीमा, दो लीटर पेट्रोल (एक बार ही) तथा छात्रा को सुपर्द करने तक का परिवहन व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जावेगा।
Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana Documents:
देवनारायण फ़्री स्कूटी योजना 2024 के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक है –
- Aadhar Card
- Jan Aadhar Card
- Cast Certificate
- Income Certificate
- Domicile Certificate
- Mark Sheet
- Bank Account
- Mobile Number
- Photo and Signature.
राजस्थान देवनारायण फ़्री स्कूटी योजना पात्रता:
राजस्थान देवनारायण फ़्री स्कूटी योजना 2024 के लिए आवेदन करने हेतु निम्न लिखित पात्रता होनी चाहिए –
- इस योजना का लाभ राजस्थान की मूलनिवासी छात्राओ को ही दिया जाएगा ।
- आवेदन किसी भी महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययनरत होना आवश्यक है
- आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 2,00,000 (दो लाख) रूपये से कम होनी चाहिए।
- योजना का लाभ कोई भी विधवा, विवाहित, अविवाहित छात्राएं उठा सकती हैं।
- नियमित शिक्षा के बीच में किसी तरह का गैप होने पर वित्तीय सहायता राशि नहीं दी जाएगी।
देवनारायण फ़्री स्कूटी योजना आवेदन कैसे करें:
देवनारायण फ़्री स्कूटी योजना 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है देवनारायण फ़्री स्कूटी योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करे इस संबंध मे सम्पूर्ण आवेदन प्रोसेस नीचे दिया गया है –
- सर्वप्रथम आवेदक Rajasthan SSO की Official Website को ओपन करे, वेबसाईट का डारेक्ट लिंक नीचे दिया गया है ।
- SSO ID लॉगिन करने के बाद इसके बाद आपको सामने आगे का पेज खुल जायेगा जिस पर आपको Citizen के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- यहाँ लॉगिन करने के बाद आपको स्कालरशिप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
- इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी आवश्यक जानकारी भरें ।
- इसके बाद सम्पूर्ण फॉर्म की एक बार जांच कर सब्मिट के बटन पर क्लिक करे।
- अब आपका आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा हो गया होगा।
- अब आप आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलकर भविष्य के संदर्भ मे अपने पास रखे.
Important links:
Application Form Start Date | – |
Closing date of online application | – |
Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |