Rajasthan Collector Office LDC Bharti 2024: राजस्थान कलेक्टर कार्यालयों LDC के 2000 पदों पर भर्ती, देखें डिटेल्स

Rajasthan Collector Office LDC Bharti 2024: राज्य के संभागीय आयुक्त तथा कलेक्ट्रेट कार्यालयों में एलडीसी (कनिष्ठ सहायक) की भर्ती की जाएगी। इसके लिए जानकारी जुटाई जा रही है।

Rajasthan Collector Office LDC Bharti 2024
Rajasthan Collector Office LDC Bharti 2024

राजस्व मंडल ने संभागीय आयुक्तों तथा जिला कलेक्टरों को पदों की गणना कर सूचना भेजने के निर्देश दिए हैं। एससी एसटी वर्ग का बैकलॉग भी मांगा है

साथ ही प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल और 1 अक्टूबर की स्थिति मांगी गई है। अब तक संभागीय आयुक्त अजमेर, बीकानेर, जयपुर, कोटा से सूचना नहीं मिली है।

इन जिलों से मिली सूचनाः

कलेक्टर अलवर, बारां, भीलवाड़ा, बीकानेर, दौसा, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, नागौर, सवाई माधोपुर, सीकर, उदयपुर, बांसवाड़ा और जोधपुर संभाग के जिलों से सूचना आ गई है।

जबकि चूरू से आई सूचना अस्पष्ट है। सभी जिलों से सूचना मिलने के बाद रिक्त पदों की गणना की जाएगी। करीब 2 हजार पदों पर एलडीसी भर्ती हो सकती है।

सभी जिलों को करनी होगी अपनी डीपीसी:

कार्मिक विभाग ने सभी डीसी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल की स्थिति में वरिष्ठता सूचियों के आधार पर पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।

सरकार ने अनुभव में दो साल की छूट भी 8 जुलाई को दी है। इसके आधार पर 31 अगस्त तक सभी संवर्गों की डीपीसी आयोजित की जाए।

84 बाबुओं की भर्ती की अर्थना भेजा चुका राजस्व मंडलः राजस्व मंडल और आरएए कार्यालयों में 84 कनिष्ठ सहायकों की भर्ती की जाएगी।

मंडल व मंडल के अधीनस्थ कार्यालयों के वरिष्ठ सहायकों के लिए वर्ष 2023-24 की विभागीय पदोन्नति समिति के आयोजन एवं संशोधित कैडर रिव्यू के बाद मंडल और मंडल के अधीनस्थ कार्यालयों में कनिष्ठ सहायकों के सीधी भर्ती के अब कुल 84 उपलब्ध हैं।

राजस्थान कलेक्टर कार्यालयों शैक्षणिक योग्यता:

कलेक्टर ऑफिस में एलडीसी की भर्ती में आवेदन फॉर्म भरने के लिए शैक्षणिक के योग्यता 12वीं पास रखी गई है जो भी अभ्यर्थी 12वीं क्लास से हैं वे अपना फॉर्म कर सकेंगे टाइपिंग का नॉलेज भी होना चाहिए, योग्यता संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करें।

राजस्थान LDC भर्ती आवेदन कब शुरू होंगे:

एलडीसी भर्ती के लिए आवेदन फार्म अगले माह से शुरू हो चुके हो सकते हैं इसके लिए विभिन्न जिला कलेक्टर ऑफिस से रिक्त पदों की सूचना मांगी जा रही है जल्द ही राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग अधिसूचना जारी कर योग्य अभ्यर्थीओ से आवेदन मांगेगी।

Rajasthan Collector Office LDC Bharti 2024 – FAQ’s:

राजस्थान कलेक्टर ऑफिस एलडीसी भर्ती 2024 आवेदन कब शुरू होंगे?

राजस्थान कलेक्टर ऑफिस में एलडीसी के पदों पर आवेदन अगले माह से शुरू हो जाएंगे।

राजस्थान कलेक्टर ऑफिस में एलडीसी भर्ती के लिए आवेदन फ़ॉर्म कैसे भरें?

कलेक्टर ऑफिस में एलडीसी भर्ती के आवेदन फ़ॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरें जायेगे।

Leave a Comment