Rajasthan BSTC Fee Refund 2024: वर्धमान महावीर कोटा ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित Pre D.El.Ed (BSTC) परीक्षा 2024 के परिणाम के बाद हुई कॉउंसलिंग में जिन अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटन नही हुआ था या Online Counseling के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद असफल हो चुके हो उन अभ्यर्थियों को शुल्क वापस लौटाया जा रहा है जिसके सम्बन्ध में प्रेस नोट जारी कर सूचना जारी की है। ऐतदर्थ अधिकृत वैबपोर्टल (predeledraj2024.in) पर रिफण्ड मॉड्यूल प्रदर्शित किया जा चुका है ।
अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे अपने बैंक डिटेल्स की प्रविष्टियां सावधानीपूर्वक करें ताकि शुल्क राशि सही खाते में Accuracy के साथ अन्तरित की जा सके। अभ्यर्थी, अभ्यर्थी के माता या पिता इन तीनों में से किसी एक का ही खाता विवरण स्वीकार किया जायेगा। समुचित प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी हमारे वैब पोर्टल predeledraj2024.in को विजिट करें।
BSTC Fees Refund Important Date:
राजस्थान बीएसटीसी फीस रिफंड का कार्यक्रम जारी हो चुका है इसके लिए अभ्यर्थी 3 अक्टूबर से अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं अधिक जानकारी अपडेट आप बीएसटीसी ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकते हैं।
BSTC Fees Refund Form Start | 03 Oct 2024 |
BSTC Fees Refund Transfer Date | Soon |
BSTC 2024 Fees Refund Process:
हर साल राजस्थान में लगभग 25,000 के करीब छात्र बी.एस.टी.सी में चुने जाते हैं। लेकिन BSTC, D.el.ed परीक्षा में 7-8 लाख फॉर्म हैं। BSTC के लगभग सभी छात्र काउंसलिंग में भाग लेते हैं। लेकिन कॉलेज की सीट कम होने के कारण सभी को कॉलेज में प्रवेश नहीं मिल पाता है।
इसलिए उन सभी छात्रों की काउंसलिंग फीस रिफंड की जाएगी, जिन्होंने राजस्थान BSTC के काउंसलिंग फॉर्म को भरने के लिए, आवेदन फीस भरी होंगी, फॉर्म भरने के बाद, काउंसलिंग शुल्क जल्द ही प्रत्यक्ष बैक खाते में वापस कर दिया जाएगा।
बीएसटीसी कॉलेज फीस 2024:
राजस्थान पूर्व शिक्षक प्रशिक्षण शिक्षा टेस्ट 2024 काउंसलिंग आवेदन शुल्क 3000 / – रुपये काउंसलिंग समय पर। इसके बाद 18000/ – रु कॉलेज रिपोर्टिंग टाइम ।
Rajasthan BSTC Fees Refund Rules:
(1) यदि आपको कोई भी कॉलेज काउंसिलिंग द्वारा मिल जाती है। कॉलेज मिल जाने के बाद भी आप कॉलेज में एडमिशन नहीं लेते हैं, इसलिए काउंसलिंग शुल्क 3000 रुपये में से 400 रुपये काटकर 2600 रुपये का रिफंड मिलेगा।
(2) अगर आपको काउंसलिंग के लिए कोई कॉलेज नहीं मिलता है। आप काउंसलिंग शुल्क 3000 रुपये से 200 रुपये तक काटकर 2800 रुपये वापस कर देंगे।
Important Links:
BSTC Fees Refund Notice | click here |
Apply For Refund | click here |
Official website | click here |