Railway NTPC Bharti 2024 Notification: रेलवे एनटीपीसी भर्ती 2024 का विभिन्न पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी

Railway NTPC Bharti 2024: देश के अण्डर ग्रेजुएट और ग्रेजुएट युवाओं के लिए रेलवे में भर्ती का इंतजार समाप्त हो गया है। रेलवे ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के पदों पर की जाने वाली भर्ती का शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है।

Railway NTPC Bharti 2024
Railway NTPC Bharti 2024

ये भर्ती कुल 11558 पदों पर की जाएगी। इस बार विशेष बात ये है कि इस कैटेगिरी में ग्रेजुएट और अण्डर ग्रेजुएट के लिए अलग अलग भर्ती निकाली गई है। रेलवे की ओर से जारी शॉर्ट नोटिस के अनुसार एनटीपीसी भर्ती में ग्रेजुएट के 8113 पद पर भर्ती की जाएगी।

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 14 सितम्बर से किया जा सकेगा। आवेदन की अन्तिम तिथि 13 अक्टूबर रहेगी। इसमें चीफ कॉमर्शियल सह टिकट सुपरवाइजर- 1736, स्टेशन मास्टर-994, गुड्स ट्रेन मैनेजर-3144, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट सह टाइपिस्ट- 1507, सीनियर क्लर्क-732 के पदों पर भर्ती की जाएगी।

इसी तरह से एनटीपीसी अण्डर ग्रेजुएट के 3445 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए आवेदन 21 सितम्बर से किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 20 अक्टूबर रहेगी। इसमें कॉमर्शियल टिकट क्लर्क- 2022, अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट-361, जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट-990, ट्रेन क्लर्क- 72 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में रेलवे ने अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की विशेष छूट प्रदान की है।

Railway NTPC Recruitment 2024 Overview:

Authority NameRailway Recruitment Cell (RRC)
Name Of RecruitmentRailway NTPC Recruitment 2024
Name of PostVarious
No. of Vacancy11,558 Posts
Selection ProcessWritten Exam / DV / Merit Based
Application ModeOnline Application
Job LocationAll India
Salary19,000 – 40,000
Official Websiteindianrailways.gov.in
rrbapply.gov.in

Railway NTPC Bharti 2024 Notification:

रेलवे एनटीपीसी भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए शानदार मौका है दरअसल रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की ओर से एनटीपीसी भर्ती 2024 का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर, योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन फार्म आमंत्रित किए है। एनटीपीसी भर्ती 2024 कुल 11558 रिक्त पदों पर की जा रही है रेलवे बोर्ड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह इस साल की सबसे बड़ी भर्ती है।

इस बार एनटीपीसी भर्ती के लिए रेलवे बोर्ड की ओर से ग्रेजुएशन लेवल तथा सेकेंडरी लेवल के लिए अलग-अलग पद निर्धारित किए गए हैं पदों का वर्गवार विवरण नीचे दिया जा रहा है एनटीपीसी भर्ती से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर चेक करें।

Important Dates:

रेलवे एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे जिसमें आवेदन तिथियां ग्रेजुएशन लेवल तथा सेकेंडरी लेवल के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है:-

ग्रेजुएशन लेवल के लिए आवेदन फार्म 14 सितंबर से शुरू होंगे तथा आवेदन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 रखी गई है जबकि अंडर ग्रेजुएट लेवल के लिए आवेदन फार्म 21 सितंबर से 20 अक्टूबर 2024 तक किए जा सकते हैं

Application Fee:

एनटीपीसी भर्ती का आवेदन फॉर्म भरने हेतु आवेदन शुल्क अनारक्षित वर्ग के लिए ₹500 रखा गया है जबकि एससी, एसटी तथा आरक्षित वर्ग के सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹250 भुगतान करना होगा

शुक्ल का भुगतान आप ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग तथा यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं

Age Limits:

एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने हेतु आयु सीमा ग्रेजुएशन लेवल के लिए न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 36 वर्ष रखी गई है जबकि अंडरग्रैजुएट लेवल के लिए आवेदन फॉर्म भरने हेतु न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष व अधिकतम 33 वर्ष होनी चाहिए।

Railway NTPC Vacancy 2024 Details:

रेलवे विभाग की ओर से एनटीपीसी के कुल 11559 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसमें पदवार संख्या निम्नलिखित है:-

Graduate Posts:

Graduate PostsNumber of Vacancies
Chief Commercial cum Ticket Supervisor 1736
Station Master 994
Goods Train Manager 3144
Junior Account Assistant cum Typist 1507
Senior Clerk cum 732
 Total8113

Undergraduate Posts:

Undergraduate PostsNumber of Vacancies
Commercial cum Ticket Clerk2022
Accounts Clerk cum Typist361
Junior Clerk cum Typist990
Trains Clerk  72
 Total3445

Railway NTPC Bharti 2024 Qualifications:

एनटीपीसी पदों पर आवेदन फॉर्म भरने के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं जबकि अंडरग्रैजुएट पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरने हेतु 12वीं पास उम्मीदवार योग्य है।

योग्यता संबंधी विस्तृत जानकारी व भर्ती डिटेल्स आधिकारिक नोटिफिकेशन में देखें जिसका लिंक नीचे उपलब्ध है।

RRB NTPC Selection Process 2024:

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से एनटीपीसी पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तथा मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा

  • Online Exam Stage 1 CBT 1
  • Online Exam Stage 2 CBT 2
  • Typing Test (Skill Test) / Aptitude Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

Railway NTPC Recruitment 2024 Apply Form:

इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार नीचे दिए जा रहे प्रोसेस को फॉलो करते हुए एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें:-

  • आवेदन हेतु ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन करें।
  • इसके बाद Railway NTPC Recruitment 2024 Apply Form पर क्लिक करें।
  • अब आप आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर फीस का भुगतान करें।
  • फीस का भुगतान कर आवेदन फार्म को सबमिट करते हैं
  • अंत में अपने आवेदन फार्म का प्रिंट आउट जरूर निकले जो भविष्य के संदर्भ में काम आएगा

एनटीपीसी भर्ती 2024 में नौकरी का सुनहरा अवसर है जहां आप विभिन्न अलग-अलग पदों पद पर चयन होंगे जो एक सम्मानित जॉब है हम उम्मीद करते हैं की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी। यदि आप NTPC जॉब 2024 संबंधी जानकारी चाहते हैं तो नीचे कॉमेंट जरूर करें।

RRB NTPC 2024 Links:

Railway ZoneOfficial Website
NotificationClick Here
RRB AhmedabadClick Here
RRB AjmerClick Here
RRB AllahabadClick Here
RRB BangaloreClick Here
RRB BhopalClick Here
RRB BhubaneshwarClick Here
RRB BilaspurClick Here
RRB ChandigarhClick Here
RRB ChennaiClick Here
RRB GorakhpurClick Here
RRB GuwahatiClick Here
RRB Jammu SrinagarClick Here
RRB KolkataClick Here
RRB MaldaClick Here
RRB MumbaiClick Here
RRB MuzaffarpurClick Here
RRB PatnaClick Here
RRB RanchiClick Here
RRB SecunderabadClick Here
RRB SiliguriClick Here
RRB ThiruvananthapuramClick Here

Leave a Comment