Railway New Exam Calendar: रेल मंत्रालय की ओर से आयोजित की जाने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तिथियां में बड़ा बदलाव किया है लंबे समय के इंतजार के बाद बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं की संभावित तिथि 24 अक्टूबर को घोषित कर दी है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व में परीक्षा का कार्यक्रम 7 अक्टूबर को जारी किया गया था लेकिन अब इसकी तिथियां में बदलाव करके नया अपडेटेड कार्यक्रम जारी किया है।
परीक्षा की संभावित तिथियां बदलीं:
रेलवे में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवा लम्बे समय से परीक्षाएं आयोजित किए जाने का इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले रेल मंत्रालय ने सहायक लोको पायलट (एएलपी), रेलवे सुरक्षा बल में सब इंस्पेक्टर (एसआई), टेक्निशियन, जूनियर इंजीनियर जेई, सीएमए व धातुकर्म पर्यवेक्षक के पदों के लिए संभावित परीक्षा तिथियां घोषित की थीं, लेकिन अब इन तिथियों में भी बदलाव कर दिया गया है।
रेलवे भर्ती बोर्ड के अनुसार इन परीक्षा तिथियों के अनुसार आवेदकों को परीक्षा से 10 दिन पहले परीक्षा केन्द्र के शहर व तिथि व शिफ्ट की जानकारी दे दी जाएगी। साथ ही पात्र अभ्यर्थियों को यात्रा पास जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा से 4 दिन पहले ई-कॉल लेटर जारी किया जाएगा।
ये है नया संभावित शैड्यूिल:
- एएलपी- 25 से 29 नवम्बर 2024
- आरपीएफ (एसआई)- 02 से 12 दिसम्बर 2024
- टेक्निशियन – 18 से 29 दिसम्बर 2024
- जेई व अन्य – 13 से 17 दिसम्बर 2024