Post Office 1 Lack FD Return: आज के समय में निवेश के कई विकल्प मोजूद है लेकिन बहुत से लोग पोस्ट ऑफिस में निवेश करना ज्यादा पंसद करते है क्योंकि डाकघर में सुरक्षित निवेश के साथ एक बेहतर रिटर्न की उम्मीद होती है तो आज के इस आर्टिकल में पोस्ट ऑफिस की Time Deposit स्कीम के बारे में बात करेंगे जिसे आमतौर पर फिक्स डिपोसिट या FD भी कहा जाता है।
हम जानेंगे की पोस्ट ऑफिस एफडी की नई ब्याज दर क्या है , इसमें खाता खोलने, पैसा जमा करने और निकालने के नियम क्या हैं।
इस लेख में हम एक कैल्कुलेशन करके भी देखेंगे की कैसे आप अपना पैसा तेजी से बढ़ा सकते है इस स्कीम में हम टैक्स बेनीफिट नियम भी डिस्कस करेंगे की कैसे आप एफडी पर टैक्स छूट का लाभ ले सकते है।
पोस्ट ऑफिस Time Deposit स्कीम क्या है:
अगर आप निवेश के किसी ऐसे विकल्प की तलाश कर रहे हैं, जिसमें आपको गारंटीड रिटर्न मिले तो आप पोस्ट ऑफिस के टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट बैंक एफडी की तरह ही होता है, टाइम डिपॉजिट को पोस्ट ऑफिस एफडी भी कहा जाता है. इसके जरिए आप 1, 2, 3 और 5 साल तक के लिए राशि को फिक्स कर एक अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है।
आप चाहें तो अपनी रकम को डबल भी कर सकते हैं, और इसमें जमा राशि 100% सुरक्षित है क्योंकि यह एक सरकारी योजना है यदि आप बिना रिस्क एक अच्छे रिटर्न की सोच रहे है तो डाकघर से संबधित योजनाओं में निवेश कर सकते है।
पोस्ट ऑफिस नई ब्याज दर:
पोस्ट ऑफिस के टाइम डिपॉजिट स्कीम पर मिलने वाले ब्याज की बात करें तो वर्तमान में 1 साल की एफडी पर 6.9%, दो साल की एफडी पर 7.0%, तीन साल की एफडी पर 7.1% और 5 साल की एफडी करवाने पर 7.5% ब्याज मिल रहा है।
इसमें ब्याज का भुगतान सालाना आधार पर होता है, लेकिन ब्याज केल्कुलेशन तिमाही के आधार पर की जाती है, इस स्कीम में आपको कंपाउंडिंग का फायदा भी मिलता है यानी आपको मूलधन के अलावा ब्याज पर भी ब्याज दिया जाता है।
पोस्ट ऑफिस FD कौन खुलवा सकता है:
कोई भी भारतीय नागरिक पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपोजिट अकाउंट केवल 1000 रुपए जमा करके खुलवा सकता है, इसमें अधिकतम तीन लोग मिलकर, ज्वाइंट अकाउंट,भी खुलवा सकते है और 10 साल से कम उम्र के लिए उसके माता-पिता या अभिभावक अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।
रिटर्न कैल्कुलेशन:
अगर आप पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में 01 लाख रुपए 1 साल के लिए निवेश करते है तो 6.9% ब्याज दर से आपको कुल 7081 रुपए का ब्याज मिलेगा, मैच्योरिटी के टाइम आपको कुल 107081 रुपए मिलेंगे।
यदि 01 लाख रुपए 2 साल के लिए निवेश करते है तो 7.0% ब्याज दर से आपको कुल 14,888 रुपए का ब्याज मिलेगा, इसमें आपकी मैच्योरिटी वैल्यू होगी 1,14,888 रुपए
अगर 01 लाख रुपए 3 साल के लिए निवेश करते है तो 7.1% ब्याज दर से आपको कुल 23,508 रुपए ब्याज मिलेगा, यानि आपका मैच्योरिटी अमाउन्ट 1,23,508 रुपए होगा।
और यदि इस स्कीम में 01 लाख रुपए 5 साल के लिए निवेश करने पर 7.5% ब्याज दर से आपको कुल 44,995 रुपए का ब्याज मिलेगा और 5 साल बाद कुल राशि 1,44,995 रुपए मिलेगी
अगर आप पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम से एक अच्छा रिटर्न चाहते है रकम को कम से कम 5 सालों के लिए निवेश करें 5 सालों के टाइम डिपॉजिट में आपको 7.5% के हिसाब से ब्याज मिलेगा। अगर आपके निवेश करने के बाद ब्याज दरों में बदलाव होता भी है
तो आपके FD अकाउंट पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। आपकी निवेशित राशि पर वही ब्याज लगेगा, जिसके साथ आपने पैसा निवेश किया है
एक बात ध्यान रखे अभी जो मेने आपको ब्याज दरें बताई है वे 30 सितंबर तक के लिए लागू हैं. अगर आपको यह ब्याज दरें प्रभावी लग रही है तो 30 सितंबर से पहले पैसा निवेश जरूर करें, क्योंकि सरकार हर तिमाही के आधार पर ब्याज दरों में बदलाव करती है 1 अक्टूबर से नई ब्याज दरें लागू होगी, ब्याज दर बदलने के बाद अगर आप इसमें पैसा फिक्स करेंगे तो उसकी गणना नई ब्याज दरों के हिसाब से होगी।
इस स्कीम में टेक्स बेनीफिट के रुल्स:
पोस्ट ऑफिस में केवल 5 साल की अवधि वाले टाइम डिपॉजिट अकाउंट में निवेश की गई राशि पर इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का बेनीफिट मिलता है. लेकिन 5 साल से कम अवधि वाली डिपॉजिट्स पर टैक्स लाभ का छूट नहीं मिलेगा।