Pashu Prichar Admit Card Download: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा हाल ही में दोनों स्तर की समान पात्रता परीक्षाओं के सफल आयोजन के बाद 5934 पदों के लिए होने वाली प्रदेश की अब तक तीसरी सबसे बड़ी परीक्षा पशुधन परिचर परीक्षा के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
इसके लिए बोर्ड ने जिला स्तर पर केंद्र निर्धारण का कार्य पूर्ण कर दिया है। इस परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर में 1 दिसंबर से 3 दिसंबर प्रतिदिन दो पारियों में किया जाएगा। इसके लिए अधिकतम विद्यार्थियों को उनके गृह जिले में परीक्षा केंद्र देने की कवायद की जा रही है। इसके तहत प्रदेश के 33 जिलों में पेपर का आयोजित किया
जाएगा। गौरतलब है कि इस परीक्षा हेतु प्रदेश भर में 17.64 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है। अभ्यर्थी पिछले काफी समय से इस परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए हैं। विभिन्न संस्थानों से इसके लिए वे प्रशिक्षण भी ले रहे हैं। अभ्यर्थियों को इस परीक्षा का बेसब्री से इंतजार था।
परीक्षा 2 पारी में होगी आयोजित:
- परीक्षा तिथि = 1 से 3 दिसंबर
- पहली पारी = सुबह 9 से 12 बजे तक
- दूसरी पारी = दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक
Pashu Prichar Admit Card Download:
इस भर्ती के लिए 19 जनवरी से 17 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। परीक्षा के प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से करीब एक सप्ताह पूर्व आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे। अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
इन जिलों में होगी परीक्षा:
अजमेर, अलवर, बारां, ब्यावर, बाड़मेर, बीकानेर, भरतपुर, भीलवाडा, बून्दी, चित्तौडगढ, चुरू, दौसा, डूंगरपुर, डीग, डीडवाना-कुचामन, हनुमानगढ, जयपुर, जैसलमेर, जालौर, झुन्झुनू, जोधपुर, झालावाड, कोटा, कोटपूतली-बहरोड़, नागौर, पाली, राजसमन्द, श्रीगंगानगर, सीकर, सिरोही, सवाईमाधोपुर, टोंक एवं उदयपुर में आयोजन किया जाएगा।
40 प्रतिशत उत्तीर्णाक अनिवार्य:
राजस्थान पशुधन परिचर परीक्षा के लिए भूगोल, राजस्थान का इतिहास, कला व संस्कृति, सामान्य विज्ञान, गणित, पशुपालन और समसामयिक घटनाओं से जुड़े 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक
प्रश्न 1 अंक का होगा तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटे जाएंगे। पेपर हल करने के लिए 180 मिनट मिलेंगे, जबकि उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 40 फीसदी अंक लाने अनिवार्य होंगे। प्रश्न पत्र का मानक लेवल सैकंडरी स्तर का होगा। अभ्यर्थियों को अपने आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों में तीन साल से अधिक पुरानी फोटो को परीक्षा से पहले अनिवार्य रूप से अपडेट करवाना चाहिए।
Important Links:
पशुधन परिचर प्रवेश पत्र : डाउनलोड करें (23 दिसंबर से)
आधिकारिक वेबसाईट : यहां क्लिक करें
अन्य सरकारी नौकरी: यहाँ से देखें