NIACL Apprentice Bharti 2024: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी में अप्रेंटिस के 325 पदों पर भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी

NIACL Apprentice Bharti 2024: न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की ओर से हाल ही में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फार्म मांगे हैं अगर आप बीमा क्षेत्र में रुचि रखते हैं और रोजगार की तलाश में है तो आपके लिए यह शानदार मौका है कंपनी की ओर से भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन 13 सितंबर 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया।

NIACL Apprentice Bharti 2024
NIACL Apprentice Bharti 2024

न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी भारत की अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में से एक है जिसमें अप्रेंटिस के कुल 325 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर ₹9000 प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा जो भी उम्मीदवार इन पदों पर योग्यता रखते हैं वे अपना आवेदन फार्म निर्धारित समय के अंदर जरूर अप्लाई करें

NIACL Apprentice Recruitment 2024 Overview:

Authority NameThe New India Assurance Company Ltd. (NIACL)
Name Of RecruitmentNIACL Apprentice Recruitment 2024
Name of PostApprentice
No. of Vacancy325 Posts
Selection ProcessMerit Based
Application ModeOnline Application
Job LocationAll India
Stipend9000/- per month
Application Submission Starting Date21 Sep 2024
Last Date to Apply05 Oct 2024
Official Websitewww.newindia.co.in

NIACL Apprentice Bharti 2024 Notification:

न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा हाल ही में स्नातक पास उम्मीदवारों को नौकरी का एक शानदार मौका दे रही है ऑफिशल नोटिफिकेशन 13 सितंबर 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया, विभाग की ओर से जारी किए गए।

इस वैकेंसी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 325 अप्रेंटिस के रिक्त पदों को भरा जाएगा इन पदों पर आवेदन फ़ॉर्म 21 सितंबर से शुरू हो जाएंगे। उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन फॉर्म भरने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है जो भी अभ्यर्थी योग्यता रखते हैं वे अपना आवेदन निर्धारित समय में जरूर भरें।

इसके लिए भारत के किसी भी राज्य में निवासरत उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकते हैं भर्ती पदों की संख्या राज्यवार अलग-अलग रखी गई है जिसका विवरण नीचे उपलब्ध है।

Application Fee:

  • General /OBC / Category Candidates: Rs 944/-
  • Women / SC / ST / PWD / Ex-Servicemen candidates: Rs 708/-
  • PwBD / Ex-Servicemen candidates: Rs 472/-
  • Application fee pay through Credit Card / Debit Card / Internet Banking

Important Dates:

Notification Release13-09-2024
Starting Date for Apply Online21-09-2024
Last Date for Apply Online05-10-2024
Last Date for Payment of Fee05-10-2024

Age Limit:

  • आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • आयु में छूट विभिन्न आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार लागू है

NIACL Apprentice Vacancy Details:

न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की ओर से अप्रेंटिस के कुल 325 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें पदों का विवरण इस प्रकार है:-

State NameNumber of Post
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह01
आंध्र प्रदेश10
अरुणाचल प्रदेश01
असम05
बिहार05
चंडीगढ़03
छत्तीसगढ़04
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव01
दिल्ली17
गोवा03
गुजरात20
हरियाणा07
हिमाचल प्रदेश02
जम्मू और कश्मीर04
झारखंड05
कर्नाटक13
केरल15
लेह01
लक्षद्वीप01
मध्य प्रदेश12
महाराष्ट्र75
मणिपुर02
मेघालय02
मिज़ोरम01
नागालैंड03
ओडिशा07
पुडुचेरी02
पंजाब12
राजस्थान12
सिक्किम02
पश्चिम बंगाल12
उत्तराखंड05
उत्तर प्रदेश22
त्रिपुरा04
तेलंगाना10
तमिलनाडु24

NIACL Apprentice Bharti 2024 Qualification Details:

इन पदों पर आवेदन फॉर्म भरने के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

योग्यता संबंधी और अधिक विस्तृत जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके जरूर पढ़ें जिसका लिंक नीचे उपलब्ध है।

Selection Process:

लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करें।

Salary:

न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में अप्रेंटिस के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतन प्रतिमाह स्टाइपेंड ₹9000 दिया जाएगा ट्रेनिंग टाइम एक वर्ष की होगी।

How to Apply for NIACL Apprentice Bharti 2024:

न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे इसके लिए सबसे पहले आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें

उसके बाद भर्ती नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर ध्यान से पढ़ें और फिर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर आवेदन फार्म में मांगी जा रही सभी जानकारी दर्ज करें

आवेदन फार्म पूरा पर जाने के बाद आवश्यक दस्तावेज फोटो सिग्नेचर को अपलोड करें और अंत में फॉर्म फीस का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

Important Links

NotificationClick Here
Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Latest Govt JobsClick Here

NIACL Apprentice Vacancy 2024 – FAQ’s:

द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के लिए आवेदन कब शुरू होंगे?

न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के लिए आवेदन फार्म 21 सितंबर 2024 से शुरू हो चुके हैं।

NIACL आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?

न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2024 रखी गई है

NIACL के लिए आवेदन फॉर्म कितने पदों पर भरे जाएंगे?

न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के लिए आवेदन फॉर्म 325 पदों पर भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें सभी अप्रेंटिस के हैं

Leave a Comment