Half Yearly Exam 2024: शिक्षा निदेशालय निदेशालय ने लंबे इंतजार के बाद में आखिरकार 9वीं से 12वीं कक्षा की राज्य समान अर्द्धवार्षिक परीक्षा का कोर्स व अंक विभाजन का ब्लू प्रिंट मंगलवार को जारी दिया है। परीक्षा 12 दिसंबर से प्रस्तावित है।
कक्षा 9 वीं व 11 वीं कक्षा के अर्द्धवार्षिक एग्जाम में 70 प्रतिशत कोर्स आएगा। वहीं कक्षा 10 वीं और 12 वीं में बोर्ड पैटर्न के आधार पर ही अर्द्धवार्षिक एग्जाम में 100 प्रतिशत कोर्स में से प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रैक्टिकल विषयों को छोड़कर सभी प्रश्न पत्र 70 अंकों के होंगे। जिन्हें हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 3.15 घंटे का समय मिलेगा। विभाग ने प्रश्नपत्र में ज्ञान आधारित सवाल 50 प्रतिशत रखे हैं।
ब्लू प्रिंट के आधार पर ही प्रश्नपत्र तैयार करवाए जाएंगे। हालांकि अब भी राज्य स्तर पर अर्द्धवार्षिक एग्जाम करवाए जाने की चुनौतियां चरकरार हैं। राज्य सरकार ने सभी जिलों की समान परीक्षा समितियों को भंग कर एक दिन एक पेपर योजना को लागू किया है। अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं अलगे महीने 12 दिसंबर से प्रस्तावित है। परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है।
Half Yearly Exam 2024:
राज्य स्तर पर समान परीक्षा करवाने में कई चुनौतियां कायम है। जिसमें सबसे बड़ी चुनौती दूरदराज तक के केन्द्रों पर पेपर पहुंचाने की मशक्कत और पेपर लीक होने से
रोकना है। परीक्षा केन्द्र बनाकर परीक्षाएं करवाना मशक्कतपूर्ण रहेगा। इसके अलावा स्कूलों में परीक्षा की दृष्टि से इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी, शिक्षकों की कमी और पेपर सुरक्षित रखने जैसी समस्याएं पेश आएगी। इसके अलावा परीक्षा के बाद में कॉपी जांच भी बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर करवाने में काफी दिक्कतें पेश आएगी। इधर, कई शिक्षक संगठनों ने राज्य स्तरीय समान परीक्षाओं का विरोध जताया है।
इस पैटर्न पर तैयार होगा पेपर:
ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 10, रिक्त स्थान 8, अति लघुत्तरात्मक 10, लघुत्तरात्मक 12. दीर्घ उत्तरात्मक तीन और दो प्रश्न निबंधात्मक होंगे। निबन्धात्मक प्रश्न छह नम्बर का एक होगा। निबंधात्मक प्रश्नों में अभ्यर्थियों को अथवा का ऑप्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
राज्य स्तरीय 9वीं से 12वीं कक्षा की समान परीक्षा के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में पेपर पहुंचाने की जिम्मेदारी पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर को दी गई है। पंजीयक विभाग संबंधित जिले के डीईओ के जरिए पेपर का वितरण करेगा।