WhatsApp Group Join Now
जॉइन शिक्षा न्यूज ग्रुप Join Now

SBI Account Transfer Kaise Kre: एसबीआई बैंक अकाउंट दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कैसे करें

SBI Account Transfer Kaise Kre: SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है दरअसल देश का सबसे बड़ा कर्जदाता State Bank of India (SBI) ने अपने Customers के लिए Online Bank Account Transfer की सुविधा उपलब्ध करवा दी है।

SBI Account Transfer Kaise Kre
SBI Account Transfer Kaise Kre

अब कोई भी SBI ग्राहक बिना बैंक ब्रांच गए घर बैठे अपना SBI Account एक Branch से दूसरी Branch में Transfer कर सकता है इससे ग्राहकों के समय और धन की की बचत होगी। पहले बैंक खाते को एक Branch से दूसरी Branch में ले जाना बहुत कठिन कार्य था।

ग्राहको को बैंक के चक्कर काटने पड़ते थे, बाद में कतार में खड़े होने से लेकर कई फॉर्म को भरने और अपने खाते को Transfer करने के लिए कुछ सप्ताह तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है।

लेकिन अब ऐसा नही होगा, अब ग्राहक कहीं से भी, कभी भी और किसी भी समय आप अपने Bank Account को एक शाखा से दूसरी शाखा में Transfer कर सकते हैं। SBI Account Transfer कैसे करें से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

SBI Account Transfer Kaise Kre:

भारतीय स्टेट बैंक डिजिटलीकरण और इंटरनेट के इस दौर में ग्राहकों का समय किस तरह बचाया जाए इस पर लगातर काम कर रहा हैं। इसी कड़ी में SBI ने अपने ग्राहकों के लिए यह सेवा शुरू की है।

अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं और अपना बैंक खाता घर बैठे ही दूसरी किसी ब्रांच में ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो आप ऐसा बहुत आसानी से कर सकते हैं। अब आपको अपना बैंक खाता ट्रांसफर करवाने के लिए बैंक की किसी ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं होगी।

आप YONO SBI, YONO Lite और बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये घर बैठे ट्रांसफर करा सकते हैं. हम आपको बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए आसान Steps बता रहे है जिसे आप फ़ॉलो करके यह काम कर सकते है।

SBI Account Online Account Transfer Kaise Kre Important Terms:

एसबीआई ऑनलाइन अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें-

  • यह विकल्प केवल सेविंग अकाउंट के लिए ही Open है
  • इसके लिए आपके बैंक खाते की KYC पूरी होनी चाहिए
  • आपका बैंक खाता सक्रिय होना चाहिए।
  • आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ  रजिस्टर होना चाहिए ।
  • आपके खाते की Net Banking या YONO SBI या YONO Lite जैसी कोई एक सुविधा चालू होनी चाहिए।

SBI Bank Account Transfer to Another Branch Process:

बैंक होम ब्रांच कैसे बदले इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें –

  • Step 1- सबसे पहले आप SBI की आधिकारिक वेबसाइट www.onlinesbi.com पर LOGIN करें. अपने USERNAME और PASSWORD के साथ Personal Banking के ऑप्शन को चुने।
  • Step 2- इसके बाद टॉप मेन्यू बार में स्थित e-Services के ऑप्शन पर क्लीक करे।
  • Step 3- इसके बाद Left साइड में पर स्थित Transfer of Saving Account पर क्लिक करें.
  • Step 4- अब आप अपना खाता चुने जिसे आप ट्रांसफर कराना चाहते हैं यदि आपके पास केवल एक ही बैंक अकाउंट है तो यह अपने आप चुन लिया जाएगा.
  • Step 5- अब आप उस ब्रांच का कोड एंटर करें जिसमें आप अकाउंट ट्रांसफर कराना चाहते हैं फिर नियम व शर्तों को अवश्य पढ़ें और Submit पर क्लिक करें.
  • Step 6- आगे के पेज पर आपको अपने अकाउंट के ट्रांसफर की सभी डिटेल्‍स मौजूदा ब्रांच कोड और नए ब्रांच कोड के साथ वेरिफाई करना होगा उसके बाद कि आप Confirm पर क्लिक करें.
  • Step 7- आपके Confirm करने के बाद आपके Bank Account के साथ Registered Mobile Number पर एक OTP भेजा जाएगा.  OTP डालकर Confirm करें
  • Step 8- अब आपको स्क्रीन पर मैसेज दिखेगा, जिसमें लिखा होगा Branch Transfer करने का आपका आवेदन Successfully Registered हो गया है

मैसेज दिखने के बाद आपका SBI में Online Bank Account Transfer करने का Process आपकी तरफ से पूरा हो गया है। एक सप्ताह के अंदर यह नई ब्रांच में पहुंच जाएगा। इस तरह आपका ये बैंक खाता बिना बैंक गए घर बैठे ट्रांसफर हो जाएगा। हमे आशा की ये लेख आपको जरूर पसंद आया होगा अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment