School Sports Calendar 2024: राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से वर्ष 2024 के खेलकूद प्रतियोगिता का कैलेंडर जारी कर दिया गया है जिसके तहत 14 वर्षीय 17 वर्षीय तथा 19 वर्षीय छात्र छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा खेलकूद प्रतियोगिता का कैलेंडर जारी हो जाने के बाद राज्य सरकार द्वारा भारी बारिश की संभावना के कारण खेलों को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से 68वीं विद्यालय, जिला तथा राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता छात्र छात्रा वर्ग के अंतर्गत कुल 33 खेल शामिल होंगे
शिक्षा विभाग के एक आदेश के बाद खेलकूद प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिया गया है सरकार का मानना है कि अधिकतर जिलों के खेल मैदाने में जल खराब होने के कारण प्रतियोगिताएं करवाना संपूर्ण नहीं है साथ ही अगले एक-दो दिन के अंदर भारी बारिश की संभावना भी मौसम विभाग के द्वारा जताई जा रही है
निर्धारित कार्यक्रम पर होगी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता:
68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता निर्धारित कार्यक्रम पर ही आयोजित की जाएगी, यह प्रतियोगिताएं 8 सितंबर से प्रारंभ होने वाली है विभाग की ओर से इसके कार्यक्रम में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का पहला सत्र 8 से 12 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा.
खेल के लिए खिलाड़ियों की आयु:
प्रतियोगिताओं में आयु सीमा के अनुसार अलग-अलग वर्ग के खेल शामिल है:
17 वर्ष आयु वर्ग के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 जनवरी 2008 के बाद होना चाहिए तथा अभ्यर्थी कक्षा 6 से 12 वीं तक नियमित रूप से अध्यनरत हो
19 वर्ष आयु वर्ग के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 जनवरी 2008 के बाद होना चाहिए तथा छात्र विद्यालय में नियमित रूप से अध्यनरत हो वे इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं
यह खेल रहेंगे शामिल:
राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा जारी खेल कैलेंडर के अनुसार कुल 33 खेल शामिल किए गए हैं जो निम्नलिखित है
प्रथम समूह में यह खेल: सॉफ्टबॉल, बॉक्सिग (छात्र), जूडो, हैंडबॉल, तैराकी, जिम्नास्टिक, तीरंदाजी, नेटबॉल, शतरंज, कुश्ती, साइक्लिग तथा वॉलीबाल।
दूसरे समूह में यह खेल: कबड्डी, खो-खो, बैडमिटन, टेबल टेनिस, हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट (छात्र), लॉन टेनिस, बास्केटबॉल, रोलर स्केटिंग एवं राइफल शुटिंग प्रतियोगिता होगी। तृतीय समूह में एथलेटिक्स (छात्र- छात्राएं) प्रतियोगिता होगी।
School Sports Calendar 2024 Details:
राज्य के विभिन्न जिलों में 31 अगस्त से शुरू होने वाली पांच दिवसीय जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता को दूसरी बार स्थगित कर दिया गया है। प्रतियोगिता शुरू होने से एक दिन पहले हुए इस बदलाव से राज्यभर में जिला स्तर पर पहुंची टीमों और शारीरिक शिक्षकों को परेशान होना पड़ा।
दरअसल, शिक्षा विभाग की ओर से जिला एवं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रथम समूह की प्रतियोगिताएं 31 अगस्त से शुरू होनी थीं। जिसको लेकर आयोजकों ने टेंट बुकिंग और कार्ड प्रकाशित करवा लिए थे। शुक्रवार को प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। यहां तक की आयोजन स्थल पर टीमें भी पहुंच चुकी थी।
लेकिन 30 अगस्त को उपनिदेशक खेलकूद माध्यमिक शिक्षा शशि कपूर ने जिला और राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के संशोधित आदेश जारी कर दिए। संशोधित आदेश के मुताबिक 31 अगस्त से 4 सितंबर तक होने वाली प्रथम समूह की प्रतियोगिताएं अब 8 सितंबर से शुरू होगी।
प्रथम समूह की प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग ने दूसरी बार बदलाव किया है। इससे पहले प्रथम समूह की प्रतियोगिताएं 20 से 24 अगस्त के बीच होनी थी। लेकिन 21 से 23 अगस्त तक स्कूलों में फर्स्ट टेस्ट होने के कारण प्रथम समूह की प्रतियोगिता को 31 अगस्त से शुरू करने के आदेश किए गए।
अब यह प्रतियोगिताएं 8 सितंबर से होगी। हालांकि राज्य भर में अव्यवस्थाओं को देखते हुए देर शाम उपनिदेशक खेलकूद ने जिन जिलों में बारिश एवं जल भराव की स्थिति नहीं है वहां प्रथम चरण की प्रतियोगिताएं 31 अगस्त से आयोजित करने के निर्देश दिए।
जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं की अब यह रहेगी तिथियां:
समूह | तिथियाँ: |
प्रथम समूह | 8 से 12 सितंबर |
द्वितीय समूह | 16 से 20 सितंबर |
तृतीय समूह | 23 से 27 सितंबर |
चतुर्थ समूह | 18 से 22 अक्टूबर |