WhatsApp Group Join Now
जॉइन शिक्षा न्यूज ग्रुप Join Now

OSSC Teacher Recruitment: सरकारी टीचर के 6025 पदों पर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी, 02 दिसंबर तक करें आवेदन

OSSC Teacher Recruitment: अगर आप सरकारी शिक्षक के पदों पर नौकरी प्राप्त करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है दरअसल उड़ीसा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन बोर्ड की ओर से शिक्षक के 6025 पदों पर बंपर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन फार्म मांगे हैं भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन आयोग द्वारा ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है

OSSC Teacher Recruitment
OSSC Teacher Recruitment

उड़ीसा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा जारी किए गए इस वैकेंसी नोटिफिकेशन के अनुसार टीजीटी, हिंदी टीचर, तेलुगू टीचर, उर्दू टीचर, शारीरिक शिक्षक सहित अन्य रिक्त पदों को भरा जाएगा पद वाइस वैकेंसी की जानकारी नीचे दी जा रही है

इन पदों पर आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुकी है जो भी उम्मीदवार शिक्षक भर्ती के इच्छुक हैं और योग्यता रखते हैं वे अपना आवेदन निर्धारित समय में जरूर भरें, यह भर्ती उड़ीसा राज्य के लिए की जा रही है भर्ती संबंधी और अधिक विस्तृत जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में उपलब्ध है।

पदवार भर्ती का विवरण:

उड़ीसा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के लिए जारी किए गए वैकेंसी नोटिफिकेशन के अनुसार 6025 रिक्त पदों को भरा जाएगा जिसमें पदों का विवरण इस प्रकार है: –

  • TGT Arts- 1984
  • TGT Science (PCM)- 1020
  • TGT Science (CBZ)- 880
  • Hindi Teacher- 711
  • Classical (Sanskrit) Teacher- 729
  • Telugu Teacher- 06
  • Urdu Tecaher- 14
  • Physical Education Teacher (PET)- 681

सरकारी टीचर आयु सीमा:

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ओडीशा द्वारा टीचर भर्ती के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 38 वर्ष निर्धारित की गई है आयु की गणना 01 जनवरी 2024 को आधार मान करके की जाएगी तो वहीं आयु में छूट आरक्षित वर्ग को वैकेंसी नियमों के अनुसार देय होगी।

महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को एक माह का समय दिया गया है आवेदन फार्म 30 अक्टूबर से शुरू कर दिए गए हैं जबकि फॉर्म भरने की लास्ट डेट 2 दिसंबर 2024 रखी गई है तथा आवेदन फार्म में त्रुटि सुधार के लिए उम्मीदवारों को 30 अक्टूबर से 4 दिसंबर 2024 तक का समय दिया गया है।

सरकारी टीचर पदों पर शैक्षणिक योग्यता:

उड़ीसा स्टाफ सिलेक्शन द्वारा विभिन्न पदों पर आवेदन फॉर्म भरने के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित रखी गई है:-

Post NameQualification
TGT ArtsB.A/ B.Com or Shastri (Sankrit) Degree & B.Ed/ B.Ed-M.Ed or B.A. B.Ed
TGT Science (PCM)B.Sc/ B.Tech/ B.E & & B.Ed/ B.Ed-M.Ed or B.Sc. B.Ed
TGT Science (CBZ)
Hindi Teacher Degree (Hindi) or Any degree
Classical (Sanskrit) Teacher Degree (Sankrit) or Shastri (Sanskrit) & & Shiksha Shastri Sanskrit/ B.Ed
Telugu Teacher B.A (Telugu) & Telugu B.Ed/ B.Ed.
Urdu TecaherAlim/ Fazil or B.A (Persian) & B.Ed./ Urdu B.Ed
Physical Education Teacher (PET)10+2 & C.P.Ed./D. P.Ed / B.P.Ed./M.P.Ed

OSSC Teacher Recruitment आवेदन कैसे करें:

उड़ीसा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन भर्ती 2024 के लिए टीचर पदों पर आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से करना होगा आवेदन फॉर्म भरने के लिए ऑफिशल वेबसाइट https://www.ossc.gov.in/ को विजिट करें और वैकेंसी से संबंधित संपूर्ण डिटेल को ध्यान से पढ़ें

इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी भरें आवेदन फार्म एक बार पूरा भर जाने के बाद आवश्यक दस्तावेज फोटो सिग्नेचर को अपलोड करें फॉर्म फीस का भुगतान करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करके इसका प्रिंट आउट जरूर ले।

Important Links:

ऑफिशियल नोटिफिकेशन: डाउनलोड करें

आवेदन फॉर्म: यहां से भरें

करंट सरकारी नौकरी: यहाँ से देखें

Leave a Comment