WhatsApp Group Join Now
जॉइन शिक्षा न्यूज ग्रुप Join Now

Rajasthan State Open 10th Result 2024 Direct Link राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं बोर्ड रिजल्ट, @rsosapp.rajasthan.gov.in

Rajasthan State Open 10th Result 2024: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर द्वारा Senior Secondary व Secondary परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर में किया, परीक्षा समाप्ति के बाद अब उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतेजार है।

राजस्थान स्टेट ओपन द्वारा दिसंबर-जनवरी माह में आयोजित की गई, दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज 10 सितंबर 2024 को जारी कर दिया गया है, यह परिणाम आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है

Rajasthan State Open 10th Result
Rajasthan State Open 10th Result

जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए है वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in से अपना रिजल्ट रोल नम्बर व नाम से देख सकेंगे। इसके लिए आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को ज़रूर विजिट करते रहे। Rajasthan State Open 10th Result 2024 संबंधित अन्य जानकारी नीचे दी जा रही हैं।

RSOS Result 2024 Highlight Key Points:

Examination Matriculation & Intermediate/ 10th and 12th State Open School Exam 2024
Board NameRajasthan State Open School (RSOS)
ArticleRajasthan State Open 10th Result 2024
Mode of ExaminationOffline Written exam
Exam Date December-January 2024
Result Announce15 September 2024
StateRajasthan 
Mode of ResultOnline
Board Official Websitersosapp.rajasthan.gov.in

Rajasthan State Open 10th Result 2024 Latest News:

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं दिसंबर-जनवरी में प्रदेश के सभी जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा का कार्यक्रम ओपन स्कूल ने फरवरी माह में ही जारी कर दिया था, बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार, 10वीं की परीक्षा दिसंबर- जनवरी 2024 में आयोजित की गई थी।

बोर्ड परीक्षा समाप्ति के बाद जल्द ही विभाग द्वारा 10वीं और 12वीं स्टेट ओपन का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। जिसे आप राजस्थान स्टेट ओपन की ऑफिसियल वेबसाईट से देख सकेंगे। परिणाम जारी होने के बाद हम आपको रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक इस पोर्टल पर उपलब्ध करवा देंगे।

RSOS 10th Result 2024:

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) ने 2024 में मैट्रिक परीक्षा का आयोजन किया था जिसमे प्रदेश भर से बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा मे शामिल हुए। बोर्ड द्वारा मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद Rajasthan State Open 10th Result 2024 जारी होगा। राजस्थान ओपन स्कूल 10वीं का रिजल्ट 2024 आधिकारिक तौर पर rsosapp.rajasthan.gov.in पर घोषित किया जाएगा।

Rajasthan State Open 10th Result 2024 Mentioned Details:

नीचे, हमने कुछ सामान्य विवरणों का उल्लेख किया है जो छात्रों को उनके RSOS Result 2024 कक्षा 10 और 12 की अंक तालिका पर मिलेंगे।

  • Exam session
  • Roll number
  • Candidate’s name
  • Father’s name
  • Mother’s name
  • Class (10th or 12th)
  • Subject code
  • Theory marks
  • Practical marks
  • Sessional marks
  • Total marks
  • Abbreviations
  • Grand total
  • Result

RSOS 10th Result 2024- Meaning of Abbreviations:

AbbreviationMeaning
PPassed
SYCSubject Yet to be Cleared
SYCTSubject Yet to be Cleared in Theory
SYCPSubject Yet to be Cleared in Practical

RSOS 10th Result 2024 Marks Re-Totaling:

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा परिमाण से असन्तुष्ट विद्यार्थी अपने 10वीं कक्षा के परिणाम के री-टोटलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें आरएसओएस परिणाम 2023 घोषित होने के 15 दिनों के भीतर आवेदन करना होगा। री-टोटलिंग परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क लगभग रु 200 निर्धारित है।

निदेशक, राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के पक्ष में डीडी के माध्यम से भुगतान की गई फीस। छात्रों को डिमांड ड्राफ्ट की रसीद के साथ आवेदन पत्र RSOS कार्यालय को भेजना होगा Rajasthan State Open 10th Result 2024 के बाद आवेदन प्राप्त करने के 45 दिनों के भीतर री-टोटलिंगिस प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

How to Check Rajasthan State Open 10th Result 2024:

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 12th व 10th के परीक्षा परिणाम अभ्यर्थी निम्नलिखित प्रोसेस के माध्यम से बोर्ड की आधिकारिक पाएंगे-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • फिर होम पेज पर, ‘Important News’ अनुभाग में परिणाम 2024 खोजें,
  • यहा आप 10th Result ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब यह लिंक आपको राजस्थान ओपन स्कूल 10th रिजल्ट पेज पर रीडायरेक्ट करेगा।
  • अब आपको अपना Roll Number दर्ज करना होगा और फिर ‘Submit’ बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपका RSOS 10th का परिणाम 2024 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • जिसे आप सेव या प्रिंट दे सकते हैं।

Important Links:

RSOS 10th Exam Result link 2024click here
RSOS 12th Exam Result link 2024click here
RSOS Official Websiteclick here

FAQ’s:

Q. Rajasthan State Open 10th Result 2024 kaise check kre?

राजस्थान 10वी ओपन का रिजल्ट चेक करने का लिंक और प्रोसेस ऊपर दी गयी है।

Q. RSOS 10th Exam Result 2024 kab jari hoga?

राजस्थान 10वी ओपन बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज 10 सितंबर को जारी कर दिया है।

Q. RSOS 10th Passing Marks Kya hai?

राजस्थान राज्य मुक्त विद्यालय 10वी परीक्षा में प्रत्येक विषय में कुल मिलाकर 33% अंक लाना अनिवार्य हैं?

Q. RSOS 10th Marksheet और Certificate कैसे प्राप्त करे?

संबंधित अध्ययन केंद्र या एआई उत्तीर्ण छात्रों को मूल अंक पत्र और प्रमाण पत्र भेजेंगे या वे आरएसओएस परिणाम 2024 के कुछ दिनों के बाद संबंधित एआई पर जाकर इसे प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment